कप्तानगंज में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बांटे हेलमेट ,किए जागरूक ...

 कप्तानगंज में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बांटे हेलमेट ,किए जागरूक  

 कप्तानगंज, बस्ती। हेलमेट का प्रयोग न करने के चलते हो रहे आए दिन सड़क हादसों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से सड़क सुरक्षा ही सर्वोपरि मुहिम के तहत रविवार को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हाईवे के देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा ने लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उनके सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट पहनकर जागरुक करते हुए कहा कि उनके पीछे उनका भरा पूरा परिवार है। खुद के लिए ना सही परिवार के लिए हेलमेट लगाए। 


   बताते चलें तो दशकों से सड़क हादसों में घायलों की त्वरित मदद को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हाईवे के देवदूत के नाम से चर्चित प्रमोद ओझा इन दोनों घायलों की मदद के साथ-साथ दुर्घटना को कैसे काम किया जाए इसके लिए सड़कों पर  हेलमेट मैन के रूप में दिख रहे हैं। उनके द्वारा लगातार सड़कों पर घूम-घूम कर जरूरतमंदों को हेलमेट वितरण किया जा रहा है। 


  सड़क हादसे में बाबा को खोने के बाद सड़क सुरक्षा ही सर्वोपरि का सपना संजोए प्रमोद ओझा घायलों के लिए जहां फरिश्ता बनकर पहुंचते हैं वाहन दुर्घटना को काम करने के लिए उनके द्वारा चलाई जा रही हेलमेट वितरण और जागरूकता मुहिम हर जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

   हाईवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बताया कि हेलमेट का उपयोग न करने के चलते सड़क हादसे में लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं।ऐसे में घायलों की मदद के साथ-साथ  ऐसे में सड़क हादसों मे कमी लाने के लिए दुपहिया वाहनचालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए और बड़े वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के साथ सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.