जरूरतमंदों को बटा गया हेलमेट
बस्ती, 26 जून। बढ़ते सड़क हादसों के रोकथाम के लिए परिवहन विभाग की प्रेरणा से सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे सड़क जागरूकता अभियान के तहत समाजसेवी प्रमोद ओझा जरूरतमंदों को हेलमेट बांट रहे हैं।
हाइवे देवदूत के नाम से पहचान बना चुके प्रमोद ओझा ने गुरुवार को महराजगंज चौकी के समीप फोरलेन पर हेलमेट बाइक सवारों को हेलमेट बांटा। इस दौरान वे लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते दिखे।
उन्होने कहा हेलमेट सुरक्षा कवच है। खुद के लिए न सही तो अपने परिवार के लिए हेलमेट जरूर लगाएं साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन भी अवश्य करें। हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मामले में लोगों को जागरूक कर उनके जीवन की रक्षा करना ही संस्था का उद्देश्य है। सड़क हादसे में घायलों की मदद के दौरान देखने को मिला कि सबसे अधिक घटनाएं हेलमेट का उपयोग न करने के चलते होती हैं। इसलिये जरूरतमंद लोगों को हेलमेट बांटा जा रहा है। उन्होने कहा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करनें के साथ वाहनों को ओवर स्पीड में न चले।